जयपुर. राजधानी जयपुर में पिछले दिनों एक पटाखा गोदाम में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर में हुए अग्निकांड के बाद पुलिस प्रशासन ने पटाखा गोदामों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने रूपा की नांगल इलाके में एक पटाखा गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां पर लाइसेंस परमिशन से ज्यादा मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने पर कार्रवाई की गई है.
पटाखा गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा बिना अनुमति के ज्यादा विस्फोटक सामग्री रखने के मामले में पुलिस ने गोदाम को सीज किया है. पटाखा गोदाम मालिक को 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री रखने की परमिशन थी, जबकि मौके पर 4500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज किया है और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पटाखा गोदामों की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रूपा की नांगल क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में निर्धारित मात्रा से ज्यादा विस्फोटक सामग्री मिलने पर कार्रवाई की गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशानुसार पटाखा गोदामों की चेकिंग की जा रही है, जहां पर भी लाइसेंस नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत
बता दें कि पिछले दिनों सुभाष चौक इलाके में अवैध पटाखा गोदाम में आग लगने से एक मजदूर की जिंदा जलने से मौत हो गई थी. इससे पहले इंदिरा बाजार में भी फटाखा दुकान की वजह से बड़ा अग्निकांड हो चुका है, जहां पर करीब एक दर्जन दुकानें आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. इन दोनों बड़ी घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है और इलाकों में जहां पर भी पटाखा गोदाम है, उनकी चेकिंग की जा रही है. अवैध या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है.