जयपुर. नगर निगम जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर जयपुर के लिए वार्ड परिसीमन का काम विधानसभावार जोन स्तर पर पूरा कर लिया गया है. प्रभारियों की ओर से दोनों निगमों के लिए प्रस्तावित वार्डों का विवरण, नक्शे और जनसंख्या की सूचना तैयार करके मुख्यालय को भिजवा दी गई हैं. अब वार्ड परिसीमन की गेंद निगम मुख्यालय के पाले में है.
वार्ड परिसीमन का कैलेंडर 15 नवंबर से शुरू हुआ, और 8 दिसंबर को निगम को ड्राफ्ट पब्लिश करना है. इससे पहले बुधवार को निगम की टीम ने फील्ड वर्क पूरा कर लिया. निगम की जोन स्तर पर बनी सभी 10 टीमों ने विधानसभावार प्रस्तावित वार्डों का विवरण, नक्शे और जनसंख्या की सूचना तैयार करके मुख्यालय को भिजवा दी है. अब निगम स्तर पर इसकी जांच की जा रही है.
विधानसभावार जोन स्तर पर पूरा हुआ वार्ड परिसीमन का काम इस संबंध में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि फील्ड वर्क का जो काम प्रभारियों को सौंपा गया था, वो पूरा कर लिया गया है. अब दोनों निगमों के वार्ड परिसीमन के लिए प्राप्त प्रस्तावों को एक्जाई करके प्रस्ताव और नक्शे तैयार किए जाएंगे. 2 दिन में निगम स्तर पर दोनों निगमों के वार्डों के अंकन का काम पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही हर वार्ड का अलग नक्शा तैयार कराया गया है, जिसे मुख्यालय निगमवार तैयार करेगा.
पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवसः धौलपुर में मूक बधिर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
आपको बता दें कि नगर निगम जयपुर ग्रेटर में स्थित विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 42, झोटवाड़ा में 27, सांगानेर में 39, बगरू में 21 और मालवीय नगर में 26 वार्ड बनाए गए हैं. इस तरह जयपुर ग्रेटर में कुल 150 वार्ड हैं. इसी प्रकार नगर निगम जयपुर हेरिटेज में स्थित विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइन में 24, आदर्श नगर में 25, किशनपोल में 21, हवामहल में 26 और आमेर में 4 वार्ड बनाए गए हैं. इस तरह जयपुर हेरिटेज में कुल 100 वार्ड बनाए गए हैं.