जयपुर. नगर निगम प्रशासन जयपुर के दोनों निगमों में प्रस्तावित वार्ड के परिसीमन में जुटा हुआ है. 8 दिसंबर को निगम को जयपुर के सभी 250 वार्ड का प्रस्ताव पेश करना है. ऐसे में जोन स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर तारीख तय की गई थी. लेकिन 2 दिसंबर तक भी सभी 10 जोन से प्रस्ताव नहीं मिल पाए.
जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्डों का प्रस्ताव निगम स्तर पर बुधवार तक तैयार कर लिया जाएगा. हालांकि, निगम प्रशासन को अपने तय लक्ष्य 30 नवंबर तक एक भी जोन से अंतिम प्रस्ताव नहीं मिल पाया था. सोमवार को जरूर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए 10 जोन में से 8 के प्रस्ताव निगम मुख्यालय में जांचे गए. जबकि हवामहल पश्चिम और मालवीय नगर जोन की तरफ से देर शाम तक भी प्रस्ताव नहीं पहुंचाए गए. इस संबंध में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि परिसीमन का कैलेंडर 15 नवंबर से शुरू हुआ था और 8 दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिश करना है. निगम की टीम ने फील्ड वर्क पूरा कर लिया है.
यह भी पढ़ें : स्पेशल :450 सफाई कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, वाल्मीकि समाज ने ईटीवी भारत का जताया आभार