राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निगम स्तर पर बुधवार तक तैयार कर लिया जाएगा वार्ड परिसीमन का ड्राफ्ट, 30 नवंबर तक एक भी जोन से नहीं मिला था अंतिम प्रस्ताव - Ward delimitation draft preparation

जयपुर नगर निगम प्रशासन इन दिनों दोनों निगमों के प्रस्तावित वार्ड परिसीमन के काम में जुटा हुआ है. हालांकि, जोन स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर की तिथि तय की गई थी. लेकिन तब तक एक भी जोन से प्रस्ताव नहीं मिल पाया था. वहीं अब निगम अधिकारियों का दावा है कि तय समय पर वार्डों का ड्राफ्ट पब्लिश कर दिया जाएगा.

jaipur nagar nigam, Jaipur Municipal Corporation Ward Delimitation, Ward delimitation draft preparation, जयपुर नगर निगम वार्ड परिसीमन
प्रस्तावित वार्ड परिसीमन के काम में जुटा निगम प्रशासन

By

Published : Dec 2, 2019, 8:03 PM IST

जयपुर. नगर निगम प्रशासन जयपुर के दोनों निगमों में प्रस्तावित वार्ड के परिसीमन में जुटा हुआ है. 8 दिसंबर को निगम को जयपुर के सभी 250 वार्ड का प्रस्ताव पेश करना है. ऐसे में जोन स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर तारीख तय की गई थी. लेकिन 2 दिसंबर तक भी सभी 10 जोन से प्रस्ताव नहीं मिल पाए.

प्रस्तावित वार्ड परिसीमन के काम में जुटा निगम प्रशासन

जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्डों का प्रस्ताव निगम स्तर पर बुधवार तक तैयार कर लिया जाएगा. हालांकि, निगम प्रशासन को अपने तय लक्ष्य 30 नवंबर तक एक भी जोन से अंतिम प्रस्ताव नहीं मिल पाया था. सोमवार को जरूर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए 10 जोन में से 8 के प्रस्ताव निगम मुख्यालय में जांचे गए. जबकि हवामहल पश्चिम और मालवीय नगर जोन की तरफ से देर शाम तक भी प्रस्ताव नहीं पहुंचाए गए. इस संबंध में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि परिसीमन का कैलेंडर 15 नवंबर से शुरू हुआ था और 8 दिसंबर को ड्राफ्ट पब्लिश करना है. निगम की टीम ने फील्ड वर्क पूरा कर लिया है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल :450 सफाई कर्मचारियों की जल्द होगी भर्ती, वाल्मीकि समाज ने ईटीवी भारत का जताया आभार

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि बुधवार तक सभी जोन से प्रस्ताव आ जाएंगे और इसके बाद अगले 2 दिन में निगम स्तर पर दोनों निगमों के वार्डों के अंकन का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 8 जोन से जो प्रस्ताव आए हैं, उनकी पुनः जांच भी कराई जा रही है. जबकि मालवीय नगर और हवामहल पश्चिम का प्रस्ताव आना शेष है. सभी 10 जोन से प्रस्ताव आने के बाद ग्रेटर नगर निगम के 1 से 150 और हेरिटेज नगर निगम के 1 से 100 तक वार्डों का अंकन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : followup - रोड पर बढ़ रहे कचरा डिपो, निगम प्रशासन अब लेगा स्ट्रिक्ट एक्शन

आपको बता दें कि जोन से मिलने वाले प्रस्ताव में प्रस्तावित नए वार्ड का नंबर, उस वार्ड का विवरण, वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर आबादी और अंतिम बोर्ड में वार्ड के विवरण को शामिल किया गया है. इसके अलावा वार्ड वार, विधानसभा क्षेत्रवार और निगम वार नक्शा भी तैयार किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details