जयपुर.प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अब राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से भी कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि शनिवार को अस्पताल का एक वार्ड बॉय कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. इससे पहले भी संक्रमण का एक मामला एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सामने आ चुका है.
सवाई मानसिंह अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में कार्यरत एक वार्ड ब्वाय कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. दरअसल, वार्ड बॉय की तबीयत खराब होने के बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. खास बात यह है कि वार्ड बॉय रामगंज इलाके का रहने वाला है और इस समय रामगंज क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुका है.