जयपुर. मस्जिद राईयान रेजीडेंसी में मदरसा की जगह हॉस्टल बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक ओर जहां वक्फ बोर्ड इसी जगह पर बालिका हॉस्टल बनाने के लिए आमादा है. वहीं दूसरी ओर कुरान की तालीम हासिल करने वाले लोग बालिका हॉस्टल बनाने का विरोध कर रहे हैं. इस मामले को लेकर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान ने राईयान रेजीडेंसी मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम को आड़े हाथों लिया है.
राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने अपने एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर कुछ घोषणाए की थी. इस घोषणा के तहत मस्जिद राईयान रेजीडेंसी में मदरसा की जगह बालिका छात्रावास खोलने की भी घोषणा की थी. अब वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि हॉस्टल खोलने पर विवाद बढ़ता जा रहा है और वक्फ बोर्ड ऐसी किसी भी जमीन पर पैसा खर्च नहीं करेगा, जिस पर विवाद किया जा रहा है. उन्होंने मस्जिद के सदर पर उंगली उठाते हुए कहा कि सदर को मीडिया में बने रहने का शौक है. इसलिए वे मीडिया में इस मामले को उछाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई आपत्ति थी तो मुझसे सीधे आकर बात कर सकते थे.