जयपुर. राजस्थान में जुलाई 2020 में कांग्रेस पार्टी में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद सभी प्रदेश जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. हालांकि, राजस्थान कांग्रेस और अग्रिम संगठनों को तो अध्यक्ष पुराने अध्यक्षों को हटाते ही मिल गए थे. लेकिन आज पौने 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी (Congress Strategy in Rajasthan) कांग्रेस पार्टी राजस्थान में केवल 42 प्रदेश पदाधिकारी और 13 जिला अध्यक्ष ही बना सकी है. अब भी राजस्थान का कांग्रेस कार्यकर्ता 29 बाकी बचे जिला अध्यक्ष और सभी 42 जिलों की कार्यकारिणी, 400 ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहा है.
8000 से ज्यादा पदों पर होनी है नियुक्तियां : राजस्थान में अभी कांग्रेस संगठन के केवल 42 प्रदेश पदाधिकारी और 13 जिलाध्यक्ष हैं. इनके अलावा अभी राजस्थान कांग्रेस में करीब 8000 नेताओं को नियुक्तियां दिया जाना शेष है. इनमें 29 जिला अध्यक्ष और 42 जिला कार्यकारिणी, 400 ब्लॉक और सभी 400 ब्लॉक की कार्यकारिणी, विभिन्न प्रकोष्ठ और विभागों की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी प्रमुख हैं. इनमें पदाधिकारियों की संख्या (Waiting for Appointments in Congress Organization) देखी जाए तो यह 8000 से भी कहीं ज्यादा होती है.