जयपुर.पुस्तकालयाध्यक्ष के करीब 700 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती तीन साल में भी पूरी नहीं हुई है. हालांकि, पिछले दिनों इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलने का इंतजार है.
पुस्तकालयाध्यक्ष की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार जानकारी के अनुसार, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 21 मई 2018 को 700 पदों के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की थी. जिसकी परीक्षा कई बार रद्द हुई. आखिरकार इस भर्ती की परीक्षा 19 सितंबर 2020 को हुई. जिसका पदों के अनुपात में तीन गुना परिणाम 11 नवंबर 2020 को जारी किया गया.
पिछले दिनों बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया है. लेकिन अभी तक सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. ऐसे में इस परीक्षा के सफल अभ्यर्थी नियुक्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थी अभिषेक शर्मा का कहना है कि पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती की प्रक्रिया 21 मई 2018 को शुरू हुई थी. लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है और इतना लंबा समय बीतने के बाद भी बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. उन्होंने नियुक्ति मिलने में हो रही देरी पर सरकार से सवाल किया कि जब अंतिम परिणाम भी जारी हो चुका है तो आखिर नियुक्ति देने में इतना समय क्यों लग रहा है.
पढ़ें-सीनियर IAS की कमी के बीच ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी, जल्द जारी हो सकती है तबादला सूची
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती के अभ्यर्थियों का कहना है कि नियुक्ति नहीं मिलने से बेरोजगार निराश हो रहे हैं. नियुक्ति का इंतजार अब बहुत लंबा हो गया है. उनकी मांग है कि जल्द ही सफल और योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर सरकार को इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करवाना चाहिए.