जयपुर. प्रदेश के 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है. सुबह 7:30 बजे ईवीएम के जरिए मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किया जाएगा. 48 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में सरपंच पदों के लिए 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार से करेंगे.
पढ़ें- पंचायत उप चुनाव: 22 जिलों की 48 ग्राम पंचायत के सरपंच पद की लड़ाई में 130 उम्मीदवार मैदान में
दरअसल, 48 ग्राम पंचायतों में से अब केवल 34 ग्राम पंचायतों में ही उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है, क्योंकि 6 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. जबकि 8 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया.