राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: 48 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सरपंच पद के 130 उम्मीदवार मैदान में - Rajasthan by election

राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ 48 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए रविवार यानी आज मतदान जारी है. वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना होगी. सरपंच पदों के लिए कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

Election,  gram panchayat by election in rajasthan
ग्राम पंचायत उपचुनाव

By

Published : Jul 24, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 10:47 AM IST

जयपुर. प्रदेश के 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है. सुबह 7:30 बजे ईवीएम के जरिए मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किया जाएगा. 48 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में सरपंच पदों के लिए 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार से करेंगे.

पढ़ें- पंचायत उप चुनाव: 22 जिलों की 48 ग्राम पंचायत के सरपंच पद की लड़ाई में 130 उम्मीदवार मैदान में

दरअसल, 48 ग्राम पंचायतों में से अब केवल 34 ग्राम पंचायतों में ही उपचुनाव के लिए आज मतदान जारी है, क्योंकि 6 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. जबकि 8 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया.

गौरतलब है कि 48 में से 40 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए 214 उम्मीदवारों ने 215 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद 130 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. वहीं, दूसरी ओर चुनाव के मद्देनजर चुनाव कार्मिकों निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंच कर चुनाव का जिम्मा संभाल लिया है.

पढ़ें-12 जिलों के जिला परिषद और पंचायत पुनर्गठन का काम पूरा, अगस्त के आखरी सप्ताह में हो सकते हैं चुनाव

वहीं, चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए गए. बिना मास्क आने वाले मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2021, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details