जयपुर.प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (Rajasthan body election 2020) (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है.
आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश-उत्साह और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ सावधानीपूर्वक मतदान कर एक सजग नागरिक होने की भूमिका निभाई है. निकाय चुनाव में भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें व औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें.Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट
साथ ही मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.
- निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण
- सभी निकायों में मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक होगा
- 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
- 25 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
- आयुक्त ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ की मतदान की अपील