राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव 2020: 26 मार्च को होगा राज्य की 3 सीटों पर मतदान - rajasthan news

राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव 26 मार्च को होंगे. 26 मार्च को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू होगा और 5 बजे तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है.

राज्यसभा चुनाव 2020, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, rajyasabha election 2020
राज्यसभा चुनाव 2020

By

Published : Feb 25, 2020, 9:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च तय की गई है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित करते हुए 17 प्रदेशों की 55 राज्यसभा सीटों का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

राज्यसभा चुनाव 2020

चुनाव के लिए आगामी 6 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च और 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 18 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और 5 बजे नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.

यह भी पढे़ं-प्रोटोकॉल को लेकर मंत्री धारीवाल की दो टूक, कहा- Protocol का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

राजस्थान में कांग्रेस का पलड़ा भारी

राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटें खाली होने जा रही है. प्रदेश में इन सीटों की गणित की बात करें, तो 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस का पलड़ा भारी रहने वाला है. जबकि एक सीट पर भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा. दरअसल प्रदेश में कुल 200 विधायक इन चुनावों में मतदान के अधिकारी है. 3 सीटों की बात करें, तो हर एक सीट को जीतने के लिए प्रथम वरीयता के लिए 51 वोट चाहिए. कांग्रेस के पास 107 विधायकों के वोट हैं, तो भाजपा के पास 72 विधायकों के वोट हैं. कांग्रेस को 13 निर्दलीय विधायक में से अधिकतर का समर्थन है.

खाली होने वाली सीट है भाजपा सांसदों की

राजस्थान में राज्यसभा की जो 3 सीटें खाली हो रही है, उनमें वर्तमान में भाजपा के ही राज्यसभा सांसद काबिज है. जिनमें नारायण पंचारिया, रामनारायण डूडी और विजय गोयल सांसद है. इनमें से दोबारा राजस्थान में भाजपा के खाते में आने वाली एक सीट पर किसे मौका दिया जाएगा. यह तो पार्टी आलाकमान ही तय करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details