राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajya Sabha Elections : कांग्रेस के पास क्या है जीत के लिए वोटों का गणित, जानें - विधायकों की बाडे़बंदी

आज 10वें दिन कांग्रेस और निर्दलीय विधायक बाड़ाबंदी से आजाद होंगे. कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी का राज्यसभा सांसद बनना तय माना जा रहा है. कांग्रेस के पास 123 वोट का आंकड़ा है, जबकि उसे राज्यसभा चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के लिए 102 वोट चाहिए.

jaipur news, congress mla, Rajya Sabha election
राज्यसभा के 3 सिटों पर मतदाना आज

By

Published : Jun 19, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:51 AM IST

जयपुर.प्रदेश की राज्यसभा की 3 सीटों पर आज मतदान होगा. इसके बाद पता चल जाएगा की नतीजे, उम्मीद के मुताबिक दो कांग्रेस और एक भाजपा के प्रत्याशी के लिए जीत लेकर आते हैं या फिर किसी तरीके का उलटफेर होता है. हालांकि, राजस्थान में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को बीते 9 दिनों से जिस तरीके से सावधानी पूर्वक पहले 2 दिन शिव विलास रिसॉर्ट और फिर 7 दिन बाड़ेबंदी में होटल जेडब्ल्यू मैरियट में रखा गया है, इस स्थिति में राजस्थान में किसी भी तरीके का उलटफेर होने की संभावना ना के बराबर है. नतीजे शाम 6 बजे से पहले ही सामने आ जाएंगे और विधायक आज 10वें दिन अपने परिवारजनों के बीच होंगे. वहीं रात 8 बजे कांग्रेस के सभी विधायकों का मुख्यमंत्री आवास पर डीनर होगा.

राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस के दोनों पत्याशियों के जीत का गणित

आज सुबह 9 बजे से राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कांग्रेस खेमे के विधायकों को लाने के लिए 6 बसों का इंतजाम किया गया है, जिनमें बैठकर यह तमाम विधायक विधानसभा पहुंचेंगे. विधायकों के आने की प्रक्रिया सुबह 8:30 बजे से शुरू हो जाएगी. कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस के संगठन महामंत्री और राज्यसभा के प्रत्याशी केसी वेणुगोपाल के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी और नीरज डांगी के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को अधिकृत पोलिंग एजेंट बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी कांग्रेसः पायलट

वही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और मंत्री रघु शर्मा को मतगणना के लिए कांग्रेस का काउंटिंग एजेंट बनाया गया है. बाड़ेबंदी में बंद विधायकों ने अंतिम दिन गुरुवार को दो बार मॉक पोल कर मतदान की जानकारी दी गई, जिसमें किसी विधायक ने वोट देने में गलती नहीं की. बता दें कि आज होने वाले राज्यसभा चुनाव के मतदान में सभी विधायकों को मत देने के लिए अलग पेन मिलेगा, जो पूरे देश में पहली बार होगा. इससे पहले सभी मतदाताओं को एक ही पेन से लिखकर अपना वोट देना होता था.

कांग्रेस पार्टी को अपने दोनों प्रत्याशी जिताने के लिए 102 वोटों की आवश्यकता है. प्रत्येक प्रत्याशी के लिए 51 वोट कांग्रेस पार्टी को चाहिए.

ये है वोटों का गणित

  • कांग्रेस के 107 विधायक हैं. जिनमें 6 बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी हैं. इन 107 में से मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल अस्वस्थ होने के चलते मतदान नहीं कर पाएंगे. वहीं, स्पीकर सीपी जोशी विवेक के आधार पर आवश्यकता होने पर ही मतदान करेंगे. ऐसे में कांग्रेस के 105 विधायक अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करेंगे.
  • राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायक हैं. इन सब ने कांग्रेस को समर्थन दिया है.
  • प्रदेश में एक आरएलडी (राष्ट्रीय लोकदल) के विधायक सुभाष गर्ग हैं, जो सरकार में मंत्री भी हैं. ऐसे में यह वोट सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी को जाएगा.
  • बीटीपी के प्रदेश में 2 विधायक हैं और दोनों कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मौजूद हैं.
  • प्रदेश में कम्युनिस्ट पार्टी के दो विधायक हैं. हालांकि दोनों कांग्रेस की बाड़ेबंदी से दूर रहे, लेकिन उनका मत कांग्रेस के पक्ष में ही होगा.
Last Updated : Jun 19, 2020, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details