जयपुर.पंचायत आम चुनाव के दूसरे चरण में शनिवार को जयपुर जिले की बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू और जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं में इन चुनाव के प्रति खासा रूझान नजर आया.
मतदाताओं को ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेश दिया गया. मतदान पूर्व हाथों को सैनिटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने स्वयं कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया. सुबह से ही मतदाता अपनी पसंद का पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे.
प्रातः 10 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 19.90 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 17.50 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 17.29 और जोबनेर पंचायत समिति में 18.27 प्रतिशत मतदान हो चुका था. दोपहर 12 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 37.07 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 36.86 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 36.05 प्रतशत और जोबनेर पंचायत समिति में 35.26 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके थे.
जयपुर जिले में मतदान 85 प्रतिशत से अधिक पढ़ें-पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में बस्सी, माधोराजपुरा, जोबनेर और दूदू में शनिवार को होंगे मतदान
इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 64.88 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 68.71 प्रतशत, दूदू पंचायत समिति में 62.66 और जोबनेर पंचायत समिति में 63.41 प्रतशत मतदान हो चुका था. शाम 5.30 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में मतदान प्रतिशत 81.37, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 88.60, दूदू पंचायत समिति में 81.63 प्रतिशत एवं जोबनेर पंचायत समिति में 81.46 प्रतिशत हो चुका था.
मतदान समाप्त होने के बाद बस्सी में कुल मतदान 82.31 प्रतिशत, माधोराजपुरा में 89.65 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 86.04 प्रतिशत और जोबनेर पंचायत समिति में 85.31 प्रतिशत मतदान का रहा. चारों पंचायत समितियों में औसत मतदान 85.82 प्रतिशत हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने जोबनेर पंचायत समिति की हिंगोनिया, मुरलीपुरा और भोजपुरा ग्राम पंचायतों में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आई नजर-
पहले चरण की तरह दूसरे चरण के चुनाव में भी मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना पर विशेष ध्यान दिया गया. पंचायत आम चुनाव 2020 द्वितीय चरण चारों पंचायत समितियों का औसत मतदान 85 प्रतिशत से अधिक मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पर रहा जोर.
मतदाता भी नजर आए जागरूक
मतदान प्रतिशत बस्सीः 82.31, माधोराजपुराः 89.65, दूदूः 86.04, जोबनेरः 85.31 जयपुर, 3 अक्टूबर. पंचायत आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में शनिवार को जयपुर जिले की बस्सी, माधोराजपुरा, दूदू और जोबनेर पंचायत समितियों की 90 ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुआ. मतदाताओं में इन चुनाव के प्रति खासा रूझान नजर आया. मतदाताओं को ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ के अनुसार मास्क पहनने के बाद ही मतदान केन्द्र में प्रवेष दिया गया. मतदान पूर्व हाथों को सेनेटाइज कराने, सोशल डिस्टेंस को लेकर मतदाताओं में भी खासी जागरूकता देखी गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने स्वयं कई मतदान केन्द्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया. सुबह से ही मतदाता अपनी पसंद का पंच-सरपंच चुनने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे. प्रातः 10 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 19.90 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 17.50 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 17.29 और जोबनेर पंचायत समिति में 18.27 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
दोपहर 12 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 37.07 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 36.86 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 36.05 प्रतिशत और जोबनेर पंचायत समिति में 35.26 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का उपयोग कर चुके थे. इसी प्रकार अपराह्न 3 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में 64.88 प्रतिशत, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 68.71 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 62.66 और जोबनेर पंचायत समिति में 63.41 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
शाम 5:30 बजे तक बस्सी पंचायत समिति में मतदान प्रतिशत 81.37, माधोराजपुरा पंचायत समिति में 88.60, दूदू पंचायत समिति में 81.63 प्रतिशत और जोबनेर पंचायत समिति में 81.46 प्रतिशत हो चुका था. मतदान समाप्त होने के बाद बस्सी में कुल मतदान 82.31 प्रतिशत, माधोराजपुरा में 89.65 प्रतिशत, दूदू पंचायत समिति में 86.04 प्रतिशत और जोबनेर पंचायत समिति में 85.31 प्रतिशत मतदान का रहा.
पढ़ें-दूदू की 19 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी, पंच-सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
चारों पंचायत समितियों में औसत मतदान 85.82 प्रतिशत हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जोबनेर पंचायत समिति की हिंगोनिया, मुरलीपुरा और भोजपुरा ग्राम पंचायतों में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.
माइकिंग से किया जागरूक, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग आई नजर
प्रथम चरण की तरह द्वितीय चरण के चुनाव में भी मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना पर विषेष ध्यान दिया गया. प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों की ओर से मतदाताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथों को सैनिटाइज करने के लिए लगातार माइकिंग के जरिए जागरूक किया गया.
मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले से ही गोले बनवा दिए गए थे. मतदान केन्द्र में प्रवेश के साथ और बूथ में प्रवेश के साथ भी मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा था. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदत्त पोस्टर ‘‘कोरोना से बचाव भी और पंचायत चुनाव भी’’ मतदान केन्द्रों पर लगे नजर आए. इसके साथ ही दो अक्टूबर से मास्क और उचित दूरी के नियम का अनिवार्यता से पालन कराने के लिए प्रारम्भ किए गए जन आन्दोलन के बारे में भी बताया जा रहा था.
प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों की ओर से मतदाताओं को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, हाथों को सैनिटाइज करने के लिए लगातार माइक के जरिए जागरूक किया गया. मतदान केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पहले से ही गोले बनवा दिए गए थे. मतदान केन्द्र में प्रवेश के साथ और बूथ में प्रवेश के साथ भी मतदाताओं के हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा था.