राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव 2021ः गुरुवार शाम 6 बजे से थम गया चुनाव प्रचार का शोर, 17 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट - Rajasthan News

प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम को 6 बजने के साथ ही प्रचार का शोर थम गया. अब उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए डोर टू डोर प्रचार करेंगे.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021, Rajasthan Assembly by-election 2021
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021

By

Published : Apr 15, 2021, 9:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश की 3 विधानसभाओं में 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम को 6 बजने के साथ ही प्रचार का शोर थम गया. अब उम्मीदवार कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए डोर टू डोर प्रचार करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के बाद से राजनीतिक दल और प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय और अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःस्पेशलः घना से किनारा कर गया साइबेरियन सारस, जिसका इतिहास इस मुगल बादशाह की किताबों में दर्ज है...

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही जनसपंर्क करें तो 'सुरक्षित' चुनाव संपादित करवाए जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगें, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. उन्होंने कहा कि प्रशासन यह भी सुनिश्चित करे कि प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने मतदान दिवस पर राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों की ओर से जो पर्ची बूथ लगाए जाते हैं, वहां भी कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना कराई जाए. इससे पूर्व सुरक्षित मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनाए गए.

बता दें, तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष और 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details