राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

90 निकायों के मतदाताओं ने किया 76.52 प्रतिशत मतदान...पोकरण नगर पालिका में हुई सर्वाधिक वोटिंग - राजस्थान निकाय चुनाव

प्रदेश में गुरुवार को 20 जिलों में हुए नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश, उत्साह और कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मतदान किया. 90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में सदस्य पदों के लिए 76.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

voters of 90 local bodies voted
राजस्थान निकाय चुनाव

By

Published : Jan 28, 2021, 9:53 PM IST

जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सर्दी के बावजूद शहरों में मतदाताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था. सुबह 8 बजे से ही शहरों के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जाने लगी थी. मतदाताओं ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि 29 लाख 85 हजार 117 मतदाताओं में से 22 लाख 84 हजार 313 मतदाताओं ने मतदान किया. श्री मेहरा ने मतदान के लिए जताया सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें...

मेहरा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ. सुबह 10 बजे तक 16.80 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत 48.89 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 65.90 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 75.35 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 76.52 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

पढ़ें :जालोर में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

अध्यक्ष पद के लिए मतदान 7 फरवरी को...

मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 1 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 2 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 4 फरवरी को ही किया जाएगा. अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details