राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू, एप से मतदाताओं की विसंगतियां होंगी दूर - मतदाता सत्यापन न्यूज

जयपुर जिले में मतदाता सूची त्रुटिहीन बनाने के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गया है. जिले के 47 लाख मतदाताओं का सत्यापन करके एप के जरिए विसंगतियां दूर की जाएंगी.

voter verification program, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 1, 2019, 6:54 PM IST

जयपुर. जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम राविवार से शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम के तहत एप के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जाएगा. इसके लिए सभी बीएलओ को एक ऐप दिया गया है जिसके माध्यम से वे यह सारे काम करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले के 47 लाख मतदाताओं का सत्यापन होगा और उसमें यदि कोई विसंगतियों होगी तो मतदाता उसे सही कर सकेगा.

पढ़ें- जयपुर : संसाधनों का अभाव और पुलिस बल की कमी दूर करने के लिए मांगे प्रस्ताव

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि 45 दिन चलने वाले कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में की गई सभी प्रविष्टियों की जांच की जाएगी. इसमें बीएलओ एप के माध्यम से या पहचान पर्ची के माध्यम से सत्यापन करेंगे. मतदाता के पते, उम्र, सर नेम, स्पेलिंग संबंधी त्रुटियां सही की जाएगी. साथ ही रंगीन फोटो भी मतदाता लगा संकेंगे. इसके अलावा फॉर्म संख्या 6, 7, 8 के माध्यम से भी कार्य किया जाएगा. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का जिला कलेक्टर ने पोस्टर भी जारी किया है.

पढ़ें- जनसंख्या वृद्धि क्वालिटी से हो ना कि क्वांटिटी से: पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य

कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में आए बीएलओ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एप से बीएलओ की सुविधा बढ़ गई है. पहले भी चुनाव अच्छी तरह से हुए हैं. सूची में भी इसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई, इसके लिए जिला कलेक्टर ने बीएलओ की तारीफ की. उन्होंने कहा डिजिटल फॉर्मेट बहुत अच्छा है और सबको साझा रूप से काम करना होगा.

जयपुर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू

प्रविष्टियों के सत्यापन के माध्यम

सभी मतदाता अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर संकेंगे. मतदाता वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप, एनवीएसपी पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ईमित्र कियोस्क, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र पर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकेगा. बीएलओ भी घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में मतदाताओं की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे.

सत्यापन के लिए आयोग द्वारा अधिकृत दस्तावेज

भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड सरकारी एवं अर्ध सरकारी कर्मचारियों को जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र, आयोग द्वारा अधिकृत अन्य दस्तावेजों से मतदाता अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकेगा.

नए मतदाता भी कर सकेंगे आवेदन

1 जनवरी 2019 को 18 साल पूरे करने वाला कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करा सकेगा. मतदाता के द्वारा एनवीएसपी पोर्टल पर तथा घर-घर सत्यापन के दौरान बीएलओ को भी निर्धारित प्रपत्र अथवा बीएलओ की मदद से मोबाइल ऐप से भी आवेदन किया जा सकता है. सत्यापन के दौरान मतदाता विवरण में त्रुटि होने की स्थिति में बीएलओ मोबाइल ऐप के माध्यम से संशोधन के लिए भी आवेदन कर सकता है. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी ) /ई मित्र कियोस्क द्वारा सत्यापन कार्य करने के लिए जिला स्तर से 30 अगस्त को सभी ई मित्र कियोस्क संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे दिया गया है. संचालक एक संशोधन के लिए दो रुपये ले सकता है.

एसीपी रितेश कुमार शर्मा ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की जानकारी दी और बीएलओ को पूरा कार्यक्रम समझाया कि उन्हें किस तरह से यह काम करना है.

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का उद्देश्य

मतदाता सूची में सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना, मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टियों का विलोपन करना, समस्त मतदाताओं की पुरानी अस्पष्ट ब्लैक एंड वाइट फोटो को रंगीन फोटो से रिप्लेस करना, मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित तैयार करना, मतदाता सूची को पारदर्शी बनाना मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का उद्देश्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details