जयपुर. जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम राविवार से शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम के तहत एप के माध्यम से मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जाएगा. इसके लिए सभी बीएलओ को एक ऐप दिया गया है जिसके माध्यम से वे यह सारे काम करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत जयपुर जिले के 47 लाख मतदाताओं का सत्यापन होगा और उसमें यदि कोई विसंगतियों होगी तो मतदाता उसे सही कर सकेगा.
पढ़ें- जयपुर : संसाधनों का अभाव और पुलिस बल की कमी दूर करने के लिए मांगे प्रस्ताव
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि 45 दिन चलने वाले कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में की गई सभी प्रविष्टियों की जांच की जाएगी. इसमें बीएलओ एप के माध्यम से या पहचान पर्ची के माध्यम से सत्यापन करेंगे. मतदाता के पते, उम्र, सर नेम, स्पेलिंग संबंधी त्रुटियां सही की जाएगी. साथ ही रंगीन फोटो भी मतदाता लगा संकेंगे. इसके अलावा फॉर्म संख्या 6, 7, 8 के माध्यम से भी कार्य किया जाएगा. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का जिला कलेक्टर ने पोस्टर भी जारी किया है.
पढ़ें- जनसंख्या वृद्धि क्वालिटी से हो ना कि क्वांटिटी से: पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य
कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में आए बीएलओ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एप से बीएलओ की सुविधा बढ़ गई है. पहले भी चुनाव अच्छी तरह से हुए हैं. सूची में भी इसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई, इसके लिए जिला कलेक्टर ने बीएलओ की तारीफ की. उन्होंने कहा डिजिटल फॉर्मेट बहुत अच्छा है और सबको साझा रूप से काम करना होगा.
प्रविष्टियों के सत्यापन के माध्यम
सभी मतदाता अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर संकेंगे. मतदाता वोटर हेल्पलाइन, मोबाइल एप, एनवीएसपी पोर्टल, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ईमित्र कियोस्क, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र पर अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन कर सकेगा. बीएलओ भी घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में मतदाताओं की प्रविष्टियों का सत्यापन करेंगे.