जयपुर. पंचायत समिति बस्सी के ग्राम पंचायत फालियावास में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिली. जहां ऑनलाइन साइट पर मतदाताओं के नाम दिखाई दे रहे थे लेकिन निर्वाचन लिस्ट से उनके नाम ही गायब हो गए, जिसको लेकर मतदाताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली.
जयपुर: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की लापवाही से मतदान करने से वंचित रहे कई ग्रामीण - rajasthan sarpanch chunav
पंचायत समिति बस्सी के ग्राम पंचायत फालियावास में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिली. जहां ऑनलाइन साइट पर मतदाताओं के नाम दिखाई दे रहे थे लेकिन निर्वाचन लिस्ट से उनके नाम ही गायब हो गए.
बता दें कि, निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन साइट पर लगभग 20 मतदाताओं के नाम दिखाई दे रहे थे और उन्हें निर्वाचन आयोग ने भारतीय निर्वाचन आयोग का कार्ड भी जारी कर दिया है. लेकिन बड़ी विडंबना यह है कि, निर्वाचन लिस्ट जो तहसीलदार ने ग्राम पंचायत फालियावास में भिजवाई थी, उस लिस्ट में इन लोगों के नाम ही गायब हो गए. इसको लेकर उन मतदाताओं ने निर्वाचन अधिकारी और प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए.
वहीं, जब इसकी जानकारी एसडीएम बस्सी रामकुमार वर्मा को मिली तो उन्होंने कहा कि, जो लिस्ट यहां से भेजी गई है और जिस पर तहसीलदार की मोहर लगी हुई है वही मान्य होगी. ऑनलाइन जो निर्वाचन आयोग की साइट लिस्ट दिख रही है वह मान्य नहीं होगी. ऐसे में अपने मताधिकार का उपयोग करने से वंचित रहें मतदाताओं का कहना था कि बीएलओ की लापरवाही की वजह से उनका नाम लिस्ट में नहीं था. जिसके वजह से गांव की सरकार चुनने का अधिकार उनसे छीन लिया गया.