राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता, मेरठ के डॉ. अनिल नौसरान साइकिल यात्रा करके पहुंचे जयपुर - 1 अक्टूबर विश्व स्वैच्छिक रक्तदान

स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मेरठ के एक चिकित्सक साइकिल यात्रा करते हुए रविवार को जयपुर पहुंचे. दरअसल 1 अक्टूबर विश्व स्वैच्छिक रक्तदान के रूप में मनाया जाता है और मेरठ के चिकित्सक डॉ. अनिल नौसरान ने 1 अक्टूबर को मेरठ से अपनी यात्रा शुरू की और आज जयपुर पहुंचे.

Voluntary blood donation awareness
डॉ. अनिल नौसरान की साइकिल यात्रा

By

Published : Oct 2, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर. स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर मेरठ के डॉ. अनिल नौसरान साइकिल यात्रा करके 2 अक्टूबर को जयपुर पहुंचे. डॉक्टर अनिल नौसरान ने अपनी साइकिल यात्रा नई दिल्ली इंडिया गेट से शुरू की जिसके बाद मथुरा, आगरा, भरतपुर होते हुए आज 2 अक्तूबर को जयपुर पहुंचे. जयपुर के बाद बहरोड़, भिवाड़ी होते हुए वे इंडिया गेट नई दिल्ली पर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे.

डॉक्टर अनिल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता कम हुई है, लेकिन मेरा मकसद है कि लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके. डॉ. अनिल का यह भी कहना था कि साइकिल चलाने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. साथ ही यदि हम दैनिक जीवन के कार्यों में साइकिल को अपने यातायात का नियमित साधन बनाते हैं तो इससे देश में ईंधन की बचत होने के साथ-साथ प्रदूषण कम होगा.

डॉक्टर नौसरान ने बताया कि इससे पहले वे अपनी साइकिल यात्रा के माध्यम से (Voluntary blood donation awareness) एड्स, थैलेसीमिया आदि रोगों के प्रति जाग्रति संदेश देने के लिए चेन्नई, कलकत्ता, मुंबई, कश्मीर, लद्दाख, पंजाब सहित लगभग सम्पूर्ण देश की यात्रा कर चुके हैं. जनवरी 2023 में 21 दिनों में कश्मीर से कन्यकुमारी तक की यात्रा साइकिल से करेंगे.

पढ़ें :राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस: आइए जानें इनसे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

जयपुर पहुंचने पर डॉक्टर नौसरान का जयपुर मेडिकल एसोसिएशन की ओर से (Cycle Tour from Meerut to Jaipur) स्वागत किया गया. जयपुर के त्रिमूर्ति सर्कल से सवाई मान सिंह चिकित्सालय के जेएमए सभागार तक अन्य चिकित्सक डॉक्टर अनिल नौसरान के साथ एक रैली के रूप में पहुंचे. इस दौरान डॉक्टर नौसरान का राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा एवं शॉल पहना कर स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details