जयपुर. स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर मेरठ के डॉ. अनिल नौसरान साइकिल यात्रा करके 2 अक्टूबर को जयपुर पहुंचे. डॉक्टर अनिल नौसरान ने अपनी साइकिल यात्रा नई दिल्ली इंडिया गेट से शुरू की जिसके बाद मथुरा, आगरा, भरतपुर होते हुए आज 2 अक्तूबर को जयपुर पहुंचे. जयपुर के बाद बहरोड़, भिवाड़ी होते हुए वे इंडिया गेट नई दिल्ली पर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे.
डॉक्टर अनिल का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता कम हुई है, लेकिन मेरा मकसद है कि लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए ताकि जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके. डॉ. अनिल का यह भी कहना था कि साइकिल चलाने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. साथ ही यदि हम दैनिक जीवन के कार्यों में साइकिल को अपने यातायात का नियमित साधन बनाते हैं तो इससे देश में ईंधन की बचत होने के साथ-साथ प्रदूषण कम होगा.