जयपुर. दोहा में आयोजित हो रही है एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और खासकर जयपुर के निशानेबाजों में जयपुर के निशानेबाज विवान कपूर और मानवादित्य सिंह ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचा है और गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है.
जयपुर के विवान और मनवादित्य ने जीता गोल्ड एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल हुए जयपुर के विवान कपूर अब तक इस प्रतियोगिता में 3 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और शुक्रवार को एक बार फिर से उन्होंने इतिहास बनाया है.
बता दें कि शुक्रवार को जयपुर के विवान कपूर ने दो और मानवादित्य ने एक कैटेगरी में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. विवान कपूर ने जहां व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया.
पढ़ें-जयपुरः ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल का गठन
वहीं, टीम स्पर्धा में भी विवान कपूर ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा जयपुर के ही मानवादित्य ने विवान कपूर और भुवनिष के साथ मिलकर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले विवान कपूर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के मिक्स डबल में मनीषा खेर के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था. विवान कपूर और मानवादित्य ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.