जयपुर. राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. जोरावर सिंह गेट के पास स्थित पेट्रोल पंप के पीछे सात दुकानों का विशालकाय छज्जा भरभराकर कर गिर पड़ा. हादसे में तीन से चार वाहन मलबे के नीचे दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
हादसा दोपहर करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. घटना के चश्मदीद एएसआई कल्याण सहाय ने बताया कि वह अपनी बाइक पर अपने छोटे बेटे के साथ बैठे हुए थे. जैसे ही उन्हें अनहोनी का एहसास हुआ, उन्होंने अपनी बाइक को तुरंत आगे कर लिया. महज 1 सेकंड के समय से वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. हादसे में 3 दोपहिया वाहन और एक चौपहिया वाहन मलबे के नीचे दब गया.
सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने मलबे के नीचे दबे हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को बाहर निकालना शुरू किया. सबसे पहले सिविल डिफेंस की टीम ने सुनिश्चित किया कि मलबे के नीचे कोई व्यक्ति तो नहीं दबा हुआ है और यह सुनिश्चित होने के बाद सब ने राहत की सांस ली. इसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन को बुलाया गया और मशीन की सहायता से मलबा हटाने का काम जारी है.