जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में पत्नी के प्रेमी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. कबाड़ का काम करने वाले आरोपी करण पंजाबी ने पत्नी वर्षा और योगेश नाम के व्यक्ति के बीच प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्या की वारदात का 48 घंटे में पर्दाफाश (Murder case solved by Vishwakarma police) किया है.
21 दिसंबर को विश्वकर्मा थाना इलाके के उद्योग विहार रोड नंबर 17 पर गला कटा हुआ शव बरामद हुआ था. शव की पहचान योगेश कुमार के रूप में हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि करण सिंह पंजाबी ने हत्या की है. आरोपी की पत्नी वर्षा पंजाबी का योगेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह पति की गैरमौजूदगी में योगेश को दिल्ली से मिलने के लिए जयपुर बुलाती थी. इसकी भनक महिला के पति करण को लग गई थी.
पढ़ें:Husband kills wife lover in Jaipur: पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले में नया मोड़, मृतक के पिता ने लगाया हत्या कर रुपए लूटने का आरोप
करण और योगेश के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार फोन पर भी विवाद हुआ था. करण ने सोच लिया था कि अब योगेश उसकी पत्नी से मिलने के लिए जयपुर आएगा तो वह उसकी हत्या कर देगा. 20 दिसंबर को आरोपी की छोटी बेटी का जन्मदिन था और उसे विश्वास था कि योगेश, वर्षा से मिलने लिए जयपुर जरूर आएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए करण 2 दिन से अपनी पत्नी पर नजर रख रहा था. 21 दिसंबर की सुबह योगेश अपनी प्रेमिका से मिलने विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 स्थित बस स्टैंड पहुंचा.
पढ़ें:Theft in Pushkar Court Premise: जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर में ही कर डाली चोरी, वजह भी चौंकाने वाली
वर्षा प्रेमी योगेश को लेने के लिए बस स्टैंड पहुंची. इस दौरान करण ने धारदार छुरी लेकर दबे पांव पत्नी का पीछा किया और बीच रास्ते में छुप कर बैठ गया. कुछ देर बाद वर्षा योगेश को लेकर आ रही थी. अचानक करण ने योगेश पर धारदार छुरी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. छुरी के वार से योगेश का गला काट दिया. गला कटने से योगेश बुरी तरह घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी करण फरार हो गया था.