जयपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की शेख हसीना वाजेद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई.
विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप पारीक ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. बलात्कार, हत्या, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं.
तालिबान के सत्ता में आने पर हिंदुओं पर हमले हुए तेज
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है तब से ही अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूरे बांग्लादेश में हिंसक घटनाएं हुई. हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडालों तहस नहस कर दिया गया.