भरतपुर.राजस्थान में सियासी घमासान के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पर SOG और ACB केस लगने के बाद उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. इसी बीच डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार को खुली चुनौती दे डाली है. विश्वेंद्र सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. मैं पहले भी बेबाकी से बोलता था और अब भी बोलता रहूंगा.
विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता से, भरतपुर, राजस्थान और देश की जनता से निवेदन करना चाहता हूं कि जिस तरह से राजस्थान सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. वह बात किसी से छिपी हुई नहीं है. परसों तक मैं उनका कैबिनेट मंत्री था, लेकिन अब मेरे ऊपर एसओजी और एसीबी के केस लगा दिए गए हैं. इनका क्या अर्थ है? सिंह ने कहा कि हमने कोई बेईमानी नहीं की है. मैं बेबाकी से बोलने वाला आदमी हूं और आगे भी बेबाकी से बोलता रहूंगा. ऐसी गीदड़ भभकियों से मैं नहीं डरता. हमने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया. नेतृत्व बदलने की मांग हुई थी और अब भी वही है.