राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुट बदलने की खबरों के बीच विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सचिन पायलट से मिलने, उधर बेटे ने फिर कसा पिता पर तंज - विश्वेंद्र सिंह पायलट की मुलाकात

राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक की अटकलें तेज होने लगी हैं. सियासी गलियारों में विश्वेंद्र सिंह (Vishvedra Singh) के गहलोत गुट (Ashok Gehlot) में शामिल होने की खबरें आ रही थी, इसी बीच विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट (Sachin pilot) से मिलने पहुंच गए. वहीं उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह ने भी ट्वीट कर तंज कसा है.

Sachin Pilot, Vishwendra Singh, CM Ashok Gehlot
विश्वेंद्र सिंह पहुंचे सचिन पायलट से मिलने

By

Published : Jun 10, 2021, 12:19 PM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी की खबरें सामने आ रही है लेकिन इसी बीच ये खबर सामने आई है कि अब तक पायलट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के पाले में जा रहे हैं. दूसरी ओर इन सबके बीच विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट (Vishwendra Singh meeting with Sachin Pilot) से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे.

अनिरुद्ध का ट्वीट

पहले इंद्राज गुर्जर का मुख्यमंत्री की तारीफ करना और फिर अगले दिन सचिन पायलट को अपना नेता बनवाना, फिर पी आर मीणा का मुख्यमंत्री के बजट की तारीफ में बयान जारी करना इस ओर इशारा कर रहा है. बुधवार रात को विश्वेंद्र सिंह की तरफ से भी यह खबरें आई कि वह भी अब मुख्यमंत्री के कैंप में जा सकते हैं, लेकिन विश्वेंद्र की पायलट कैंप (Pilot Camp) से दूरियों की खबरों के बीच खुद विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंच गए. ऐसे में उनकी पायलट कैंप से दूरियों की खबर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें.इस्तीफा प्रकरण में हेमाराम चौधरी पहुंचेंगे जयपुर, पायलट और डोटासरा से मुलाकात के बाद स्पीकर के सामने रखेंगे पक्ष

विश्वेंद्र के बेटे अनिरुद्ध का पिता पर तंज कसना जारी

विश्वेंद्र सिंह ने पाला बदला है या नहीं यह अभी साफ नहीं है लेकिन विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के पिता विश्वेंद्र सिंह के ऊपर सवाल उठाना जारी है. रात को जैसे ही विश्वेंद्र सिंह की पाला बदलने की बात आई, उसके बाद विश्वेंद्र सिंह के बेटे ने रात को ही ट्वीट करते हुए लिखा 'विश्वासघात एक ऐसा शब्द जो मैंने आज सीखा'. हालांकि, इस ट्वीट से यह साफ नहीं हो रहा था कि वह अपने पिता को लेकर यह बात कह रहे हैं या किसी और को लेकिन गुरुवार को ही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट भी किया.

विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध का ट्वीट

अनिरुद्ध ने लिखा कि 'राजेश पायलट जी (Rajesh Pilot) से भैरों सिंह जी, भैरों सिंह जी से वसुंधरा जी, वसुंधरा जी से गहलोत साहब, गहलोत साहब से पायलट साहब और अब गहलोत साहब' जब अनिरुद्ध सिंह ने यह ट्वीट किया तो साफ अंदाजा लग रहा था कि वह अपने पिता के ऊपर ही तंज कस रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details