जयपुर. कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग को लेकर डिग्रीधारी बेरोजगार युवा लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं. कोरोना काल से पहले भी इन बेरोजगारों ने कई बार आंदोलन किए और हर बार सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया.
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग पढ़ेंःजीएसटी परिषद में कांग्रेस को नहीं किया शामिल, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
अब कोरोना संकट के दौर में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है, लेकिन धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण बेरोजगार अपनी इस मांग को लेकर वर्चुअल धरना दे रहे हैं और चार दिन से सोशल मीडिया पर भी अपनी मांग को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है.
अब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए इन बेरोजगारों ने साफ शब्दों में कहा है कि या तो सरकार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालकर उन्हें रोजगार मुहैया करवाए वरना उनकी डिग्री वापस ले ले. अपनी मांग को लेकर अनूठे तरीके से आंदोलन कर रहे इन बेरोजगार युवाओं का कहना है की सरकार की हठधर्मिता का दोहरा नुकसान हो रहा है. एक तरफ कई डिग्रीधारी युवा बेरोजगार बैठे हैं और दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
पढ़ेंःसीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा पर कल कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
आंदोलनकारी युवाओं ने सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार जल्द कोई कदम नहीं उठाती है और जल्द कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं निकाली जाती है तो कोरोना संकट खत्म होने के बाद वे अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.