जयपुर. सिरोही के शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन समारोह के तहत शनिवार को वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन वर्चुअल मीटिंग में एक साथ जुड़े. सीएम गहलोत ने शिवगंज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया और पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यालय बनाने की बात कही.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी महासचिव अजय माकन ने कांग्रेस नेताओं को एक सलाह दी. माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ रही है और शिवगंज कांग्रेस कार्यालय के लिए भवन एक स्वतंत्रता सेनानी ने दी है, इससे बेहतर बात हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि भवन तो बन गए और बाकी जगह भी बनेंगे, लेकिन इसका फायदा तभी होगा जब कांग्रेस दफ्तरों के दरवाजे पीड़ित और गरीब के लिए खुले होंगे. कांग्रेस दफ्तर दुखी पीड़ित के लिए पहला और आखिरी पड़ाव बनेगा.
पढ़ें-CM गहलोत ने भी माना, 70 साल राज करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी नहीं कर पाई ये काम...