राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU में 3 दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट का वर्चुअल आयोजन, 120 प्रतिभागी होंगे शामिल - राजस्थान विश्वविद्यालय फाइव ईयर लॉ कॉलेज

राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइव ईयर लॉ कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय मूट कोर्ट का वर्चुअल आयोजन 4 से 6 जून तक होगा. इसमें देशभर के 120 प्रतिभागी शामिल होंगे.

राष्ट्रीय मूट कोर्ट का वर्चुअल आयोजन, Virtual event of National Moot Court
राष्ट्रीय मूट कोर्ट का वर्चुअल आयोजन

By

Published : Jun 4, 2021, 6:28 AM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइव ईयर लॉ कॉलेज की ओर से रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 4 जून से 6 जून तक प्रतिस्पर्धी कानून विषय पर 10वीं FYLC रांका राष्ट्रीय मूट कोर्ट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगिता में अर्जित अनुभव के माध्यम से अदालत की कार्य व्यवस्था को समझने और बौद्धिक चुनौतियों का वातावरण तैयार करना है.

प्रतिस्पर्धा कानून देश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के विकास में मदद करता है और बड़े समूह को छोटी इकाइयों और उपभोक्ताओं का शोषण करने से रोकता है. इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग 120 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

फाइव ईयर लॉ कॉलेज की निदेशक डॉ. संजुला थानवी के अनुसार कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति विनीत सरन होंगे. गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. पीएस भाटी और विशिष्ठ अतिथि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस राव होंगे. कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन की अध्यक्षता में किया जाएगा. यह एक वर्चुअल कार्यक्रम होगा. जिसका लिंक यह https://us02web.zoom.us/j/87608352126pwd=WkJlSlRzV3NOVE9RTjRFbkJMelN5QT09 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details