जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मुख्य वक्ता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज और सेवानिवृत्त ले. जनरल विशम्भर सिंह रहे. इस दौरान वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए सेवानिवृत ले. जनरल विशम्भर सिंह ने कहा कि वह एक आईआईटीयन और सैनिक ही नहीं, किसान का बेटा भी है. सेवानिवृत होने के बाद वे खेती भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि उनकी मां ने आईआईटीयन बनाने के लिए अपने गहने तक बेच दिए थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी का आभार व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने देशहित में, समाज में, महिलाओं के लिए और टैक्नीशियनों के लिए और सैनिकों के लिए बहुत कुछ किया है.
'सेवा सप्ताह' कर्याक्रम के तहत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन यह भी पढ़ें-कृषि बिल पर राज्य सभा में किए गए हंगामे पर राजनाथ बोले- शर्मनाक, कभी नहीं ऐसा हुआ
सिंह ने कहा कि उनके गांव में केवल 50 घर हैं. पहले यहां बिजली नहीं थी, लेकिन मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से अब 18 घण्टे बिजली मिल रही है. किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी मण्डी टैक्स से होती है, उनको फसल का पूरा दाम नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी फसल मण्डी में बेचने गया तो मुझे पूरा दाम नहीं मिलने से मैंने उसे खुले बाजार में बेचा तो मुझे उस फसल की डेढ़ गुना कीमत प्राप्त हुई. सिंह ने कहा कि मोदी जी ने हाल ही में जो कृषि बिल पास किये उससे किसान अपनी फसल को कहीं भी, कभी भी स्वयं कीमत तय कर बेच सकेगा. भारत देश भी वही है, लोग भी वही है, समस्याऐं भी वही हैं, लेकिन मोदी जी के काम करने के तरीके से देश में बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमेशा ऊपर से नीचे की ओर होता है, इसको मिटाने के लिए मोदी जी ने अपनी इच्छाशक्ति जाहिर की कि 'ना तो खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा'.
'सेवा सप्ताह' कर्याक्रम के तहत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन लद्दाख का उदाहरण देते हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में सैनिकों के बीच पहुंचकर उनको सम्बोधित करते हुए उन्हें सम्बल प्रदान किया, जबकि एक सैनिक वहां जाता है, तो उसे वहां के वातावरण में ढलने के लिए एक दिन का विश्राम दिया जाता है, मोदी जी ने बिना विश्राम किए यह सारा काम किया है एवं उन्होंने सेना को खुली छूट देते हुए इतना सक्षम बना दिया कि पाकिस्तान हमसे सीधे लड़ नहीं सकता और चीन के लिए हम तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में ही शस्त्र निर्माण हो इसके लिए मोदी जी 'मेक इन इण्डिया' के माध्यम से निजी कम्पनियों के साथ में सहभागिता शुरू की, जिससे शस्त्र देश में ही बन सके और उसका पैसा भी देश में रहे. अब मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है, जो ऐसी टैक्नोलोजी है, जिसमें किसान अपना माल दूसरे देश में भी बेच सकेगा.
यह भी पढ़ें-कृषि सुधार से जुड़ा बिल राज्यसभा में पास, पूनिया ने कहा- किसानों की भ्रांतियां दूर कर कांग्रेस को बेनकाब करेगी भाजपा
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मुख्य वक्ता स्वामी श्री संवित सोमगिरि महाराज ने कहा कि स्वामी परमहंस ने जिस बालक की कल्पना की थी, उसने 1950 में गुजरात प्रांत के बड़नगर में जन्म लिया. इस बालक ने नौ महीने अपनी मां के गर्भ में, बचपन में घुटनों के बल चलकर, धूप और छांव देखकर अभावों में अपना जीवनयापन करते हुए संस्कारों के साथ विकास की परिकल्पनाएं की. उन्होंने कहा कि 'नर से नारायण की सेवा', जिस विषय पर आज हम चर्चा करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानन्द जी प्रवासियों के बीच में गए थे, जहां उन्होंने भारतीय संस्कृति के बारे में व्याख्यान दिया था, इसी तरह ऋषि-मुनि गए और मोदी जी ने भी दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर प्रवासियों को भारतीय संस्कृति के बारे में व्याख्यान दिया एवं दुनिया को भारत की शक्ति के बारे में महसूस कराया. सियोल के शान्ति पुरस्कार से लेकर तमाम अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मोदी जी को मिले, जिनसे भारत का मान-सम्मान बढ़ा.
'सेवा सप्ताह' कर्याक्रम के तहत वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल भारत के ही चैकीदार नहीं हैं, बल्कि पूरी मानवता के प्रहरी हैं. मोदी जी को सभी महापुरूषों के विचारों को अपने मन में समेटकर उनको मानव सेवा करनी हैं, जो वे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूँ, मेरे लिए सभी समान हैं. कांग्रेस ने देश के लिए 55 सालों में ऐसा कुछ किया नहीं, जिससे मैं उनको आशीर्वाद दे सकूं, मोदी जी बुनियादी विकास के साथ वैचारिक मुद्दों का भी समाधान कर रहे हैं, इसलिए उनके साथ मेरा पूरा आशीर्वाद है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सैनिक सीमा की रक्षा करते हैं, इसलिए हम सब चैन की नींद सोते हैं. सभी सैनिकों के साहस को सलाम और शहीदों को नमन करता हूं.
यह भी पढ़ें-राज्यसभा में कृषि से जुड़े विधेयक पारित होने पर भड़के डोटासरा, ट्विटर पर किया कटाक्ष
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिवस को लेकर 'सेवा सप्ताह' के रूप में प्रदेशभर में जनसेवा के विभिन्न कार्यक्रम हुए, जिनमें वृक्षारोपण, रक्तदान, दिव्यांगों को उपकरण वितरण, सफाई अभियान कार्य किए गए. डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का हर वर्ग आर्थिक मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है, फसलों की एमएसपी बढ़ाने से देश का अन्नदाता भी सुदृढ़ हो रहा है और अब नए कृषि बिल से किसान और अधिक उन्नत एवं समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, जन-धन खाता, फसल बीमा योजना सहित तमाम योजनाओं से देश तेजी से तरक्की कर रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में बुनियादी विकास के साथ-साथ वैचारिक मुद्दों का भी समाधान हो रहा है, जिसमें अयोध्या में श्रीराम मन्दिर का शिलान्यास का भूमि पूजन प्रमुख है, जिससे करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल सहित पार्टी के सभी सांसद एवं विधायक वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं.