जयपुर. चारों ओर कोरोना से हाहाकार मचा है और हर तरफ से नकारात्मक बातें ही सामने आ रही हैं. इस मुश्किल दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका काम समाज को एक सकारात्मक संदेश देता है. इस आंशिक लॉकडाउन में बेजुबान जानवर भी रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ऐसे में जयपुर में एक शख्स ऐसा भी है, जो हर शाम अपनी गाड़ी में भोजन लेकर निकल पड़ता है उन बेजुबानों का पेट भरने.
जी हां, हम बात कर रहे हैं जयपुर के वीरेन शर्मा की, जो कोविड के कारण लगे कर्फ्यू में हर रोज सैंकड़ों आवारा कुत्तों और बंदरों के लिए भोजन का इंतजाम कर रहे हैं. जो तरबूज, आम और केले जैसे फल लेकर बंदरों का पेट भरने गलता, झालाना और जमवारामगढ़ जैसे इलाको में पहुंच जाते हैं. वहीं, सैकडों कुत्तों का पेट भरने के लिए भोजन लेकर शहर की कई वीरान पड़ी गलियों और मोहल्लों में पहुंचते हैं और बड़े प्यार से उन्हें खाना खिलाते नजर आते हैं.
पढ़ें :Special : बिना रुके 15 से 18 घंटे काम, ताकि सलामत रहे जिंदगी