जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ आज जयपुर एयरपोर्ट (Katrina Vicky Guest At Jaipur Airport) पहुंचेंगे. इसके साथ ही फिल्म एक्टर अक्षय कुमार, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी.
ये शख्सियतें जयपुर एयरपोर्ट से वाया सड़क सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे. सिक्स सेंसज फोर्ट (Six Senses Fort Hotel) में शादी समारोह (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में शामिल होंगे. सभी सेलिब्रिटीज की दोपहर बाद जयपुर पहुंचने की संभावना है.
आज का प्रोग्राम
जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) के Pre Wedding Functions जारी हैं. 7 को दुल्हन के हाथों में मेंहदी सजी तो आज हल्दी की रस्म हो रही है. हिन्दू रीति रिवाज अनुसार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा. रिवायत के मुताबिक ही भगवान गणपति को शादी के लिए आमंत्रित किए जाने की भी खबर है.
रात में आफ्टर पार्टी का प्रोग्राम है. आज भी कई बड़े सेलिब्रिटी शादी में शामिल होने चौथ का बरवाड़ा आ सकते हैं. आज आने वाले मेहमानों में शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli Anushka Sharma will attend Katvick Marriage) और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं.