राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वायरल वीडियो : जल रही थी चिता, अचानक आया सैलाब और फिर... - बहती चिता का वायरल वीडियो

उत्तराखंड के सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. लेकिन 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश और आपदा न केवल जीवित इंसान को बल्कि मृत शरीर को भी नहीं बख्श रही है. वीडियो में अंतिम संस्कार के दौरान बाढ़ चिता से शव को बहा ले जा रही है.

sudden flood wash away half burnt body from pyre, Dehradun news
वायरल वीडियो

By

Published : Aug 18, 2020, 5:35 PM IST

देहरादून.प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. करीब 70 से ज्यादा लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं. बावजूद इसके हर रोज पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से निचले इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के तमाम सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग जब मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए उसको चिता पर लिटा कर अग्नि देते हैं, तभी अचानक पहाड़ों से बरसाती नाला आ जाता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मौके पर लोग किसी तरह से चिता से दूर चले जाते हैं और आग की लपटों में घिरी चिता पानी के बीचों बीच फंस जाती है.

पढ़ें-भयानक सड़क हादसे का Video देख दहला वसुंधरा का दिल...आमजन से की ये अपील

बहरहाल, 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश और आपदा न केवल जीवित इंसान को बल्कि मृतक शरीर को भी नहीं बख्श रही है. चिता के आस- पास जैसे ही तेजी से पानी पहाड़ों से आता है, वैसे ही कुछ लोग हल्ला मचाते हैं. लेकिन देखते ही देखते जलती हुई चिता को पानी अपने आगोश में ले लेती है. और चंद सेकेंड के बाद लकड़ियों सहित चिता का कोई पता नहीं लगता है.

यह वीडियो कहां का है अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल साइट पर यह वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के दुगड्डा क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लिहाजा, अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि यह वीडियो उत्तराखंड का है या किसी दूसरे राज्य का. हालांकि जिन लोगों की आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है वह लोग नेपाल मूल के निवासी लग रहे हैं. हालांकि उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में नेपाल मूल के निवासी रहते हैं. लिहाजा अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो उत्तराखंड का है या देश के किसी अन्य राज्य का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details