राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Viral Video: बेरहम इंसान की 'बेजुबान' पर लाठी...डंडे की चोट से टूटी रीढ़ की हड्डी - राजस्थान की खबर

जयपुर में एक युवक ने श्वान को लाठी से इतनी बुरी तरह से मारा कि बेचारे श्वान की रीढ़ की हड्डी तक टूट गई. इस बेजुबान की गलती बस इतनी थी की गर्मी से बचने के लिए यह कार के पास छाए में बैठा हुआ था.

जयपुर में श्वान को लाठी से मारा, dog beating with sticks
बेजुबान को मारता इंसान

By

Published : Aug 25, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 6:11 PM IST

जयपुर. हमें अक्सर शहर की गलियों, चौराहे और नुक्कड़ पर आवारा बेजुबान श्वान घूमते दिखाई देते हैं. हालांकि कुछ लोग इंसानियत दिखाते हुए उन्हें खाने को कुछ न कुछ देते हैं. कहते हैं कि कोई भी जानवर हमें तब तक नुकसान नहीं पहुंचाता है जब तक हम उसे परेशान न करें, लेकिन जयपुर में इन्हीं बेसहारा श्वानों पर अमानवीयता की तस्वीरें भी सामने आती हैं.

पढ़ेंःअलवरः भिवाड़ी में स्क्रैप व्यवसाई के गोदाम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 24 राउंड से अधिक चली गोलियां

ताजा मामला जयपुर के आदर्श नगर इलाके का है जहां एक व्यक्ति ने छाए में बैठे बेजुबान श्वान को लाठी से इस कदर मारा कि उसकी रीढ़ की हड्डी तक टूट गई. अब हालात यह है कि यह बेजुबान अब कभी अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पाएगा.

बेजुबान को मारता युवक

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर सभी लोग घटना की निंदा कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद आदर्श नगर थाना पुलिस ने श्वान को मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एनजीओ कार्यकर्ता मुरली सैनी ने श्नान को मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक श्वान गर्मी से बचने के लिए एक फ्लैट के नीचे पोर्च में खड़ी कार के पास छाए में बैठा हुआ था. इस दौरान गुड्डू नाम के व्यक्ति ने श्वान पर लाठी मारना शुरू कर दिया.

इस कदर मारा कि बेजुबान की रीढ़ की हड्डी भी कई जगह से फैक्चर हो गई. श्वान जोर-जोर से चिल्लाते हुए भागने लगा. इसके बाद संस्था के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर श्वान का ऑपरेशन होगा. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो भी बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पशु चिकित्सकों की मानें तो रीढ़ की हड्डी में कई जगह फैक्चर होने की वजह से अब वह शायद कभी चल भी नहीं सकेगा. घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही है.

पढ़ेंःफूड सैंपल नहीं लेने के एवज में वरिष्ठ सहायक ने मांगी रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जहां एक तरफ लोग बेजुबान पशुओं की सेवा के लिए भोजन उपलब्ध करवाते हैं और उनका ख्याल रखते हैं. वहीं दूसरी ओर इस तरह बेजुबानों के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई घायल श्वान के साथ हमदर्दी जताते हुए मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. फिलहाल आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details