राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU ने लिपिक भर्ती ग्रेड-2 के फर्जी विज्ञापन को लेकर दर्ज कराई FIR

राजस्थान यूनिवर्सिटी में लिपिक भर्ती ग्रेड- 2 के 4500 रिक्त पदों की भर्ती के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ है. जिसे खंडित करते हुए अब यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है. साथ ही यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.

jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 13, 2019, 9:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फर्जी विज्ञापन मामले पर सख्ती दिखाते हुए गांधीनगर थाने में इसे लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है. मामला राजस्थान यूनिवर्सिटी में लिपिक भर्ती ग्रेड- 2 का है. जिसे लेकर पिछले दो दिन से एक फर्जी मैसेज वायरल हो रहा था, जिसमें 4500 रिक्त पदों पर भर्ती दिखाई गई थीं.

सोशल मीडिया पर लिपिक भर्ती का वायरल मैसेज

बता दें कि भर्ती का यह विज्ञापन पीडीएफ फाइल में था. जब यह वायरल मैसेज यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कुलपति से लेकर रजिस्ट्रार तक पहुंचा तो प्रशासन हरकत में आ गया. मामले को लेकर बुधवार को कुलसचिव हरफूल यादव ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें- महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक बुधवार को जयपुर से महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना

इतने तो पद ही नहीं है

कुलसचिव ने साफ किया है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी में लिपिक ग्रेड-2 के 206 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 86 पद खाली हैं. साथ ही बताया कि इन पदों को भरने के लिए फिलहाल राज्य सरकार ने कोई अनुमति नहीं दी है. भर्ती के लिए फिलहाल कोई प्रक्रिया भी नहीं चल रही है.

बेरोजगारों को किया जाता है गुमराह

राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को लेकर फिलहाल मामला तो दर्ज करवा दिया है. साथ ही यह दावा भी किया है कि फर्जी विज्ञप्ति के जरिए बेरोजगारों पर बड़ी मार पड़ती है. भर्ती के विज्ञापन के जरिए बेरोजगारों से पैसे ऐंठने का काम होता है. साथ ही बड़े स्तर पर धोखाधड़ी भी की जाती है. इतनी बड़ी संख्या में भर्ती का विज्ञापन देखकर शायद बेरोजगार झांसे में भी आ जाते हैं. उधर, जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया है, जिसमें भर्ती का खंडन किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से भर्ती के झांसे में नहीं आने की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details