जयपुर. राजस्थान में इन दिनों खेल मंत्री अशोक चांदना के एक वायरल ऑडियो को लेकर मंत्री पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल ऑडियो में उन्होंने अपने कार्यकर्ता को जातिसूचक शब्दों से बुलाया है. इसके बाद भाजपा के मंत्री अर्जुन मेघवाल और अन्य नेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी अपने नेता के बचाव में आ खड़ी हुई है.
मंत्री अशोक चांदना के समर्थन में कांग्रेस इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि उन्होंने वो ऑडियो तो नहीं सुना है, लेकिन अगर कोई नेता किसी के लिए कुछ करता है तो वह पार्टी कर रही है. अशोक चंदना ने किसी के लिए किया तो वह कांग्रेस पार्टी ने किया और कांग्रेस सरकार के लिए किया.
पढ़ें-राजस्थान ऑडियो वायरल मामला: मंत्री ने बीजेपी पर लगाया साजिश का आरोप
महेश जोशी ने कहा कि उनको समझाने का हक अशोक चांदना के पास है. अगर कोई हमसे एक काम करवाता है और हम उसकी सेवा करते हैं तो पार्टी कमजोर करने पर उसे कहने का हक अशोक चांदना रखते हैं, क्योंकि अशोक चांदना कमजोर होंगे तो पार्टी कमजोर होगी.
वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा के सवाल उठाए जाने पर कहा कि भाजपा के मंत्री तो आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरिएट में थप्पड़ मारते थे, ऐसे में भाजपा अगर इस बात का मुद्दा बनाए तो यह आधारहीन बातें हैं. भाजपा के राज में जो कुछ होता था उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती, लेकिन अगर कोई कमी रही है तो आगे से कांग्रेस के नेता ध्यान रखेंगे.
क्या है पूरा मामला...
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों जिला प्रमुख और प्रधान के पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता ग्रामीण क्षेत्रों में लगी हुई है और प्रथम चरण का चुनाव हो गया है. बूंदी में अशोक चांदना ने अपने गृह क्षेत्र होने की वजह से पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में विधानसभा नैनवा के सतेडा गांव में कांग्रेस से पंचायत समिति का टिकट मांग रहे प्रत्याशी राजू गुर्जर को जब टिकट नहीं मिला, तो निर्दलीय दावेदारी करने की बात कही और नामांकन भरने को लेकर क्षेत्र में चुनावी माहौल बना दिया. इसी बीच मंत्री ने देर रात 8 नवंबर को फोन कर कार्यकर्ता को फोन कर डराने धमकाने का काम किया है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है.