राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में संजय जैन की भूमिका संदिग्ध, SOG मुख्यालय में लगातार पूछताछ जारी - etv bharat hindi news

राजस्थान में जारी सियासत हलचल के बीच एक नई बात सामने आ रही है. दरअसल, विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एक ऑडियो जो सोशल मीडिया पर जमकर कर वायरल हो रहा है. बड़ी बात यह है कि इस ऑडियो क्लिप में बीजेपी और कांग्रेस के मंत्रियों के मध्य बातचीत कराने वाले व्यक्ति संजय जैन को एसओजी ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है.

jaipur news, rajasthan political news
राजस्थान विधायक खरीद-फरोख्त

By

Published : Jul 17, 2020, 3:18 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप और ऑडियो क्लिप में बीजेपी और कांग्रेस के मंत्रियों के मध्य बातचीत कराने वाले व्यक्ति संजय जैन को एसओजी ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसओजी द्वारा संजय जैन नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे 12 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई. पूछताछ करने के बाद देर रात को संजय जैन को वापस घर जाने दिया गया और शुक्रवार सुबह एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया गया.

राजस्थान विधायक खरीद-फरोख्त

पढ़ेंःMLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: ऑडियो क्लिप की जांच के लिए SOG की टीम जाएगी मानेसर

एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि संजय जैन से गुरुवार को भी पूछताछ की गई और शुक्रवार को भी सुबह से ही उससे एसओजी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार देर शाम तक संजय जैन को लेकर तमाम चीजें विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगी. संजय जैन लूणकरणसर निवासी है. सूत्रों की मानें तो संजय जैन कांग्रेस और बीजेपी के अनेक नेताओं से संपर्क में है.

पढ़ेंःViral Audio Case : जानिये कौन हैं हिरासत में लिए गए संजय जैन...अब सामने आ रही ये 'हकीकत'

हालांकि संजय जैन की प्रोफाइल के बारे में एसओजी द्वारा अब तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है. सूत्रों की मानें तो संजय जैन एक बिजनेसमैन है, जोकि जयपुर में ही रह रहा है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. उसमें संजय जैन नामक व्यक्ति ही कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं के मध्य बातचीत का जरिया है.

ऑडियो क्लिप को लेकर संजय जैन से एसओजी मुख्यालय में एडीजी अशोक राठौड़ सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. संजय जैन के वॉयस सैंपल जांच के लिए रिकॉर्ड करने की आवश्यकता को देखते हुए एसओजी द्वारा कोर्ट में वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करने की अर्जी भी दायर की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details