राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल में VIP भी ले रहे हिस्सा, पूरा होने जा रहा 1000 वॉलिंटियर्स का लक्ष्य

अग्रसेन हॉस्पिटल में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है. शहर के वीआईपी और ब्यूरोक्रेट्स भी आगे आकर वैक्सिंग के ट्रायल में भाग ले रहे हैं

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, Corona vaccine trial
वैक्सीन की ट्रायल में VIP भी ले रहे हैं हिस्सा

By

Published : Dec 26, 2020, 2:32 PM IST

जयपुर. अग्रसेन हॉस्पिटल में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है. इस ट्रायल प्रक्रिया में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच शहर के वीआईपी और ब्यूरोक्रेट्स भी आगे आकर वैक्सिंग के ट्रायल में भाग ले रहे हैं और हाल ही में आईएएस और वित्त सचिव डॉक्टर पृथ्वीराज ने भी यह वैक्सीन लगवाई है.

पढ़ेंःसंजीवनी कोऑपरेटिव केस: शेखावत बोले- लीगल तरीके से देंगे नोटिस का जवाब...सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

इसके अलावा जीएसटी कमिश्नर चंदन सिंह शेखावत ने भी वैक्सीन की इस ट्रायल प्रक्रिया में भाग लिया है. दरअसल जयपुर के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल किया जा रहा है. अब तक 500 से अधिक वॉलिंटियर्स पर इस ट्रायल को किया जा चुका है. जहां कुछ समय पहले कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भी इस प्रक्रिया में भाग लिया था तो, अब शहर के ब्यूरोक्रेट्स भी ट्रायल से जुड़ी इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

पढ़ेंःजयपुर-दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद, सफर करने वाले लोग बरतें सावधानी

को-वैक्सीन ट्रायल का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर मनीष जैन का कहना है कि जयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहरी राज्यों से भी वॉलिंटियर्स इस ट्रायल की प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे हैं. जल्द ही हम 1000 वॉलिंटियर्स पर ट्रायल पूरा कर लेंगे. इसके बाद हमारा लक्ष्य 1000 और वॉलिंटियर्स तैयार करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details