जयपुर. राजस्थान विप्र फाउंडेशन जोन 1 का संगठनात्मक रूप से विस्तार किया गया है. फाउंडेशन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल ने विप्र फाउंडेशन जोन 1 में संगठन महासचिव, जोनल महासचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है. जारी की गई घोषणा के अनुसार विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा को प्रदेश संगठन महासचिव का दायित्व सौंपा है.
जयपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय पारीक और बांदीकुई के योगेश शर्मा को जोनल महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. उद्योगपति नरेंद्र हर्ष को विप्र फाउंडेशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. नवनियुक्त पदाधिकारियों का कार्यकाल 31 मार्च 2022 तक रहेगा.