जयपुर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन भी सख्त (Administration Strict Action Regarding Corona) हो गया है. जिला कलेक्टर राजन विशाल ने पिछले दिनों एक बैठक लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और इंसीडेंट कमांडर्स को संक्रमण रोकने की हिदायत दी थी. कलेक्टर के आदेशों की पालना करते हुए रविवार को जिला प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले करीब एक दर्जन मैरिज गार्डनों पर कार्रवाई की. जिसमें से करीब आधा दर्जन मैरिज गार्डन को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी जयपुर में जिला प्रशासन की टीम ने रविवार रात को मैरिज गार्डनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. टीम ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट के पास गुलाब चाय वाले के यहां कार्रवाई की. जहा करीब 100 लोग एक साथ बैठकर चाय नाश्ता कर रहे थे. खुलेआम गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की अवहेलना (Violation of corona guidelines in marriage ceremony in Jaipur) की जा रही थी. कार्रवाई करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को देखकर लोग ग्राउंड फ्लोर और प्रथम फ्लोर से भागने लगे. जिला प्रशासन ने सरकार की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 14112 नए मामले, 19 मरीजों की मौत