जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में (Paper Leak Case in Rajasthan) सियासी उबाल आ चुका है. भाजपा के साथ अब आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है. 'आप' पेपर लीक की घटनाओं को लेकर आगामी 24 मई को जयपुर में सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' प्रदर्शन करेगी. मंगलवार को राजस्थान के चुनाव प्रभारी और दिल्ली से विधायक विनय मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
पत्रकारों से रू-ब-रू हुए विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हो या भाजपा या फिर थर्ड फ्रंट के नेता, यह सभी राजस्थान के बेरोजगारों के साथ छलावा कर रहै हैं. मिश्रा ने कहा कि गहलोत सरकार के राज में (Allegations against the Gehlot government) पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं, जो बेरोजगारों के साथ धोखा है. मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बेरोजगारों के हक में अब सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी.