जयपुर. राजस्थान में तीन साल से चल रहा राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार आखिर खत्म हो गया है. जयपुर जिले के आसलपुर गांव निवासी रामसिंह राव को वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी का अध्यक्ष (Genealogy Conservation And Promotion) बनाया गया है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद गांव में खुशी का माहौल (Villagers Respected Ram Singh Rao) है. ग्रामीणों और राव समाज के लोगों ने आज गुरुवार को उनका सम्मान किया. ग्रामीणों ने साफा और दुपट्टा पहनाकर रामसिंह राव का स्वागत किया.
इस मौके पर रामसिंह राव ने सीएम अशोक गहलोत के साथ ही कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, रघु शर्मा, बाबूलाल नागर, धर्मेंद्र राठौड़ और पुखराज पाराशर का आभार जताया. राम सिंह राव ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि सामान्य परिवार से आने वाले एक सामान्य कार्यकर्ता को भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.