जयपुर. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार करने, सांभर में एडीएम कार्यलय खुलवाने, कस्बे में पेयजल किल्लत का स्थायी समाधान करवाने और उपकोष कार्यालय को सांभर में रखने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने सांभर लेक कस्बे में धरना दिया और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया.
सांभर के स्थानीय लोगों का कहना है कि सांभर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांभर कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों के लोग भी आते हैं, लेकिन महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण आमजन को काफी परेशानी होती है. उनका यह भी कहना है कि पहले सांभर में एडीएम कार्यालय का कैम्प होता था, जिसे बंद कर दिया गया. अब राजनीतिक दुर्भावना के चलते दूदू में एडीएम कार्यालय खोला गया है, जबकि दूदू सांभर, रेनवाल और जोबनेर से काफी दूर पड़ता है. इसलिए एडीएम कार्यालय सांभर में खुलवाने की उन्होंने मांग की.