विराटनगर (जयपुर).पावटा कस्बे में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात (loot from trader in Jaipur) के बाद व्यापारियों का धरना रात से जारी है. व्यापारियों के धरने को विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. घटना के विरोध में व्यापारी और बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाना परिसर (Villagers on protest after loot) में टैंट लगाकर धरने पर बैठे हैं. विराटनगर विधायक इंद्रराज गुर्जर भी धरनास्थल पर पहुंचे.
विधायक ने पिछले दिनों क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए रोष जाहिर किया है. विधायक ने डीएसपी संध्या यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि शाम तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया (Viratnagar MLA Indraraj Gurjar ultimatum to police) तो पुलिस अधिकारी अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. उन्होंने एएसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी को हटाने के लिए सीएम अशोक गहलोत से बात करने की भी बात कही. धरने के दौरान भाजपा नेता कुलदीप धनकड़ ने डीएसपी को धरनास्थल से चले जाने की बात तक कह डाली. धरने पर बैठे लोगों ने साफ तौर पर अल्टीमेटम दिया है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाता तब तक धरना जारी रहेगा.