शाहपुरा (जयपुर). अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शाहपुरा तहसीलदार के पास पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर पर धरना दिया. उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तहसील परिसर में धरना- प्रदर्शन की सूचना पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार नाथावाला-चिमनपुरा गांव में अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण शाहपुरा तहसीलदार संदीप चौधरी के पास पहुंचे थे. अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाने के दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और तहसीलदार के बीच बहस हो गई.ग्रामीणों ने शाहपुरा तहसीलदार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे. नाराज ग्रामीण तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए और तहसीलदार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.