राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाहपुरा के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में दिया धरना, तहसीलदार पर लगाया गलत व्यवहार का आरोप - शारपुरा ग्रामीणों का धरना

शाहपुरा तहसील परिसर में ग्रामीणों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. उन्होंने तहसीलदार पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया. धरने की सूचना पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों ने समझाईश कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

shahpura jaipur news, jaipur latest news, shahpura villagers strike news, शाहपुरा जयपुर खबर, शारपुरा ग्रामीणों का धरना, जयपुर लेटेस्ट न्यूज
shahpura jaipur news, jaipur latest news, shahpura villagers strike news, शाहपुरा जयपुर खबर, शारपुरा ग्रामीणों का धरना, जयपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 3, 2019, 10:38 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शाहपुरा तहसीलदार के पास पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर पर धरना दिया. उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तहसील परिसर में धरना- प्रदर्शन की सूचना पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों ने तहसील परिसर में दिया धरना

जानकारी के अनुसार नाथावाला-चिमनपुरा गांव में अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण शाहपुरा तहसीलदार संदीप चौधरी के पास पहुंचे थे. अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाने के दौरान किसी बात को लेकर ग्रामीणों और तहसीलदार के बीच बहस हो गई.ग्रामीणों ने शाहपुरा तहसीलदार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अन्य ग्रामीणों को सूचना दी. इस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे. नाराज ग्रामीण तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ गए और तहसीलदार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.

यह भी पढ़ें- इलेक्टोरल बांड के नाम पर हो रही लूट और रिश्वतखोरी, जिसके जनक हैं अरुण जेटली: शांति धारीवाल

तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन की सूचना पर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने ग्रामीणों को बात सुनी और समझाइश की. ग्रामीण तहसीलदार को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. विधायक और एसडीएम ने ग्रामीणों से समझाइश करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. इधर, तहसीलदार ने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र कुमार का कहना है कि तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच विरोधाभास की बात सामने आई है. ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details