जयपुर. प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा. ये समितियां राज्य के गांवों में विलेज वाटर और सेनिटेशन प्लान तैयार करेगी. जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बुधवार को झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के कार्यालय में जल जीवन मिशन की बैठक में सपोर्ट गतिविधियों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके लिए आगामी मई माह में निविदा जारी की जाएगी.
यादव ने बैठक के दौरान अधिकारियों की ओर से दी गयी प्रस्तुति को देखा. जिसके बाद जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम आधारित सहयोग गतिविधियों के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं/कम्पनियों का चयन कर, जन सहभागिता के आधार पर गांवों में प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने के कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस योजना के संचालन के प्रस्ताव की अनुमति प्रदान करते हुए इसके कार्य की निविदा मई माह में जारी करने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें:COVID-19: प्रदेश में अब तक लिए जा चुके हैं 98 हजार से ज्यादा सैंपल: रघु शर्मा
प्रमुख शासन सचिव ने बैठक में अधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 में जल जीवन मिशन के तहत संचालित की जाने वाली सपोर्ट गतिविधियों के प्लॉन पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके तहत प्रत्येक गांव में एक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति गांव की पेयजल योजनाओं के निर्माण और संचालन का कार्य करेगी. प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में ऐसी 5000 समितियों के गठन का लक्ष्य रखा गया है.