जयपुर. विजय हजारे ट्रॉफी के डी ग्रुप के मुकाबले 21 फरवरी से जयपुर में खेले जाएंगे और विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के डी ग्रुप के मुकाबले की मेजबानी जयपुर को दी गई. आज डी ग्रुप में शामिल टीमों ने जयपुर के आरसीए एकेडमी में जमकर पसीना बहाया है.
राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी 21 फरवरी से आरसीए की मेजबानी में जयपुर में खेली जाने वाली विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व आज आरसीए एकेडमी मैदान और सवाई मान सिंह स्टेडियम पर टीमों से अभ्यास किया. आरसीए अकादमी पर सुबह के सत्र में राजस्थान, मुंबई और महाराष्ट्र की टीमों ने तथा दोपहर के सत्र में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और पुदुचेरी की टीमों ने अभ्यास किया.