राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजय हजारे ट्रॉफीः राजस्थान की लगातार तीसरी हार - क्रिकेट न्यूज

जयपुर में खेले जा रहे विजय हजारे टूर्नामेंट मुकाबले में राजस्थान का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. मंगलवार को खेले गए राजस्थान और गुजरात के बीच मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Jaipur Cricket News, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 1, 2019, 11:36 PM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए विजय हजारे टूर्नामेंट के एक मैच में गुजरात ने राजस्थान को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले गुजरात ने राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान की बल्लेबाजी गुजरात के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

पढ़ें-ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

राजस्थान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और पूरी टीम 40 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मनिंदर सिंह ने 35 रन की पारी खेली. गुजरात की ओर से आरबी कलारिया और नगवस वाला ने तीन विकेट लिए. वहीं पीयूष चावला के खाते में दो विकेट आए.

विजय हजारे टूर्नामेंट राजस्थान की लगातार तीसरी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 25 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. राजस्थान की ओर से खलील अहमद और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की यह तीसरी हार है. वहीं जयपुरिया ग्राउंड पर खेले गए तमिलनाडु और बंगाल के बीच मुकाबले में तमिलनाडु ने बंगाल को 74 रन से हराया और केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सर्विसेस ने रेलवे को 5 विकेट से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details