राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी: राजस्थान ने पॉन्डिचेरी को हराया, मानेन्द्र का शतक - राजस्थान ने पॉन्डिचेरी को हराया

राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार जयपुर में खेली जा रही विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉन्डिचेरी को हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज किया.

rajasthan defeated pondicherry, jaipur news
विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी...

By

Published : Feb 21, 2021, 11:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान क्रिकेट संघ सचिव महेंद्र शर्मा के अनुसार जयपुर में खेली जा रही विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के रविवार को खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉन्डिचेरी को हराकर प्रतियोगिता में जीत के साथ आगाज किया.

रविवार को जयपुर में खेले गए मैच...

पढ़ें:जयपुर: विजय हजारे ट्रॉफी रविवार से, पॉन्डिचेरी से होगा राजस्थान का पहला मुकाबला

पहला मैच

  • सवाई मान सिंह स्टेडियम
  • राजस्थान-पॉन्डिचेरी
  • पॉन्डिचेरी पारी = 273 / 6 ( 50 ओवर )
  • राजस्थान के गेंदबाज शुभम शर्मा 34 /2 , रवि बिश्नोई 47 / 2 व अनिकेत चौधरी 61 / 2 विकेट प्राप्त किये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम ने मानेन्द्र सिंह की शतकीय पारी व आदित्य गढ़वाल के शानदार अर्धशतक की सहायता ने 46.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाते हुए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान के लिए मानेंद्र सिंह 115, आदित्य गढ़वाल 70, अशोक मेनारिया 33 व महिपाल लोमरोर 29 रन का योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details