जयपुर. रामलीला मैदान में इस बार रामलीला नहीं हुई, लेकिन रावण दहन के साथ भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की झांकी सजेगी. श्रीरामलीला महोत्सव समिति की ओर से दशहरे पर 61 फुट के रावण का दहन और राज्याभिषेक झांकी सजाने का फैसला लिया है. आयोजन से पहले रामलीला मैदान में रामचरितमानस के लंका कांड की चौपाइयों का प्रवचन भी किया जाएगा. शहर में सबसे बड़ा रावण का पुतला विद्याधर नगर स्टेडियम में दहन किया जाएगा. वहीं, शहर के 29 स्थानों पर आरएसएस की ओर से बुधवार को पथ संचलन और शस्त्र पूजन किया जाएगा.
असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी बुधवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा. कोरोना के चलते दो साल बाद फिर शहर में दशहरा मेले के आयोजन होंगे. रावण के पुतलों का दहन होगा. इस बीच आकर्षक रोशनी और आतिशबाजी भी देखने लायक होगी. राजधानी में सबसे बड़ा 120 फीट का रावण दहन विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा. इस दौरान होने वाली आतिशबाजी भी पोलूशन फ्री बताई जा रही है. वहीं शहर में 105 फीट तक के रावण के पुतले का भी दहन किया जाएगा. आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में राजधानी के सबसे ऊंचे 105 फीट लंबे रावण के पुतले का दहन होगा. रावण का मुकुट ही 15 फीट का होगा.
पढ़ें:विजयदशमी से पहले रेनवाल में रावण दहन...देखें वीडियो
रावण के हाथ-कंधों को बीते साल के मुकाबले बड़ा आकार दिया गया है. राममन्दिर प्रन्यास सनातन धर्मसभा की ओर से यहां दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों की माने तो दहन के समय रावण की आंखों से अंगारे बरसते नजर आएंगे. मुंह से आग के गोले और नाभि-सिर पर अग्निचक्र चलेगा. तलवार से चिंगारियां फूटेंगी. इस बीच आसमान में आतिशबाजी से स्टार वार होगा. रावण की पोशाक चमकती नजर आएगी. रावण का भयानक रूप भी लोगों को आकर्षिक करेगा. रावण के साथ 90 फीट ऊंचे कुंभकर्ण के पुतले का भी दहन किया जाएगा.
जयपुर में होने वाले बड़े रावण दहन :
- 120 फीट ऊंचे रावण का दहन, रात 8:00 बजे विद्याधर नगर स्टेडियम में
- 105 फीट ऊंचे रावण का दहन, शाम 7:15 बजे आदर्श नगर दशहरा मैदान में
- 80 फीट ऊंचे रावण का दहन, रात 9:30 बजे शास्त्री नगर के राष्ट्रपति मैदान में
- 70 फीट ऊंचे रावण का दहन, मानसरोवर, अरावली मार्ग स्थित मैदान में
- 75 फीट ऊंचे रावण का दहन, प्रताप नगर सेक्टर-16 स्थित दशहरा मैदान में
- 61 फीट ऊंचे रावण का दहन, न्यू गेट के पास रामलीला मैदान में