जयपुर. राजधानी में लॉकडाउन के बीच नगर निगम और जेडीए की विजिलेंस टीम एक बार फिर सक्रिय हुई है. जहां एक ओर जेडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर में 125 वर्गगज बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. वहीं निगम ने रेलवे स्टेशन राम मंदिर के पास सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किया गया निर्माण हटाया.
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से सोमवार को कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में 125 वर्गगज बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर उत्तरी-पूर्वी कोने पर पीडब्ल्यूडी चौकी की लगभग 125 वर्गगज बेशकीमती भूमि पर लाॅकडाउन के दौरान पान भंडार की दुकान और ठेले लगाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था. जिसे जेसीेबी से हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
उधर, नगर निगम विजिलेंस टीम ने राकेश यादव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन राममंदिर के पास पावर हाऊस रोड से सरकारी जमीन पर से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया. निगम ने कार्रवाई करते हुए 13 टीन शेड हटाए. वहीं 6 बड़े काउंटर सहित 2 कैंटर सामान जब्त करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. हालांकि नगर निगम और जेडीए की टीमें फिलहाल कोरोना संक्रमण काल में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं भी देख रही है. लेकिन अब अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायतों पर भी कार्रवाई शुरू की है.