जयपुर. कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सरकार लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. इस कड़ी में अब जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी पहल की गई है.
जहां अब एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस सप्ताह के तहत मंगलवार को निदेशक जेएस बल्हारा द्वारा सभी एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता को लेकर प्रतिज्ञा दिलवाई गई.
इस बार सतर्कता जागरूकता सप्ताह को सतर्क भारत समृद्ध भारत की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत अधिकारियों और कार्मिकों को यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस समय जयपुर एयरपोर्ट पर अब यात्री भार दोबारा से बढ़ने लगा है. ऐसे में फ्लाइट की संख्या में भी जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई है.
पढे़ंःआत्मनिर्भर भारत : इस दिवाली गाय के गोबर से रोशन होंगे घर-आंगन...दूसरे राज्यों ने भी की डिमांड
लॉकडाउन के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर रोजाना 41 फ्लाइट का शेड्यूल भी दिया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों का आवागमन भी जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा है. जिसको देखते हुए जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जाएगा.