जयपुर.केंद्र सरकार ने 29 जुलाई 2020 को देश की नई शिक्षा नीति की घोषणा की है. इस शिक्षा नीति को देश की जन-जन की शिक्षा नीति बनाने के लिए विद्या भारती की ओर से देशव्यापी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 11 सितंबर से इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सुधारों के दायरे, मापदंड और प्रभाव पर चर्चा के अलावा प्रतियोगिताएं भी शामिल की गई हैं. 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम सोशल मीडिया और वेबसाइट MyNEP (www.mynep.in) पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने बताया कि विद्या भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्व विचार ई-संगठन ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं. भारत केंद्रित, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्ता शिक्षा इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की थीम रखी गई है. विद्या भारती देश में शिक्षा नीति पर जन जागरूकता अभियान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है.
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन MyNEP पर पंजीयन भी करा सकते हैं. प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. पहली श्रेणी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी, दूसरी श्रेणी में स्नातक श्रेणी और तीसरी में लेक्चरर, प्रोफेसर, नागरिक शामिल होंगे. शिव प्रसाद ने बताया कि इसके लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है. विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी मिलेगा. विजेताओं की घोषणा 5 अक्टूबर को की जाएगी.